विद्युत धारा (Electric Current) की परिभाषा

विद्युत धारा किसे कहते है?

या

विद्युत धारा की परिभाषा।

या

विद्युत धारा का अर्थ क्या है?


#1

आवेश के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। ठोस चालकों में विद्युत धारा का प्रवाह इलेक्ट्रॉनों के स्थानान्तरण के कारण, जबकि द्रवों में व गैसों में आयनों की गति के कारण होता है।


#2

विद्युत आवेश के गति या प्रवाह में होने पर उसे विद्युत धारा (इलेक्ट्रिक करेण्ट) कहते हैं। विद्युत धारा का मात्रक एंपियर होता है।


Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -