रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है? इसके प्रमुख स्रोत (What is radioactive pollution? its main source)

रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है ? इसके प्रमुख स्रोतों का संक्षिप्त विवरण दीजिये।


नमस्कार दोस्तों answerduniya.com में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है? रेडियोधर्मी प्रदूषण के स्रोत क्या हैं इसके बारे में जानेंगे। रेडियोधर्मी प्रदूषण रेडियोएक्टिव किरणों के कारण होता है। भविष्य में रेडियोधर्मी प्रदूषण के बहुत अधिक बढ़ने की संभावना है इसलिए रेडियोधर्मी प्रदुषण रोकने के कारगर उपाय किये जाने जरुरी है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी रेडियोधर्मी प्रदूषण से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं । रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है?जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।

Radioactive Pollution


रेडियोधर्मी प्रदूषण (Radioactive Pollution) 

रेडियोऐक्टिव प्रदूषण वह है, जो रेडियोऐक्टिव किरणों (radioactive rays) से होता है। ये किरणें एक विशेष प्रकार की किरणें होती हैं, जो रेडियोऐक्टिव पदार्थों से निकलती हैं। ये किरणें मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं- अल्फा (α), बीटा (β), गामा(γ) । इन रेडियोऐक्टिव पदार्थों का उपयोग आजकल परमाणु ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है। शान्ति काल में इस ऊर्जा से विद्युत् का उत्पादन किया जाता है, जबकि युद्धकाल में इसका उपयोग विनाश के लिए बमों के रूप में किया जाता है।

रेडियोधर्मी प्रदूषण के प्रमुख स्रोत (Sources of Radioactive Pollution)- 

(1) चिकित्सा में उपयोग होने वाली किरणों से प्राप्त प्रदूषण-आजकल चिकित्सा में भी रेडियोऐक्टिव किरणों का उपयोग विभिन्न बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जा रहा है । ये किरणें जीव शरीर को प्रभावित कर रही हैं। जैसे- X- किरणें (x-rays ) । 

आजकल PETS (Position Emission Tomographic Scanning), लेसर (LASER = Light Amplified by Stimulated Emission of Radiation), सोनोग्राफी (Sonography) इत्यादि चिकित्सकीय युक्तियों का प्रयोग रोगों के उपचार में किया जा रहा है। इन सभी युक्तियों में कुछ तरंगों को शरीर में भेजा जाता है। हालाँकि ये तरंगें उपचार के लिए प्रयोग की जाती हैं, लेकिन ये शरीर के ऊतकों एवं कोशिकाओं को प्रभावित भी करती हैं और कभी-कभी कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी भी पैदा करती हैं ।

(2) नाभिकीय शस्त्रों से प्रदूषण- आजकल नाभिकीय या परमाणु बमों द्वारा परमाणु ऊर्जा को पैदा करने के लिए यूरेनियम-235, प्लूटोनियम-239, स्ट्रान्शियम-90, सीजियम-137, आयोडीन- 131, इत्यादि रेडियोऐक्टिव पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है, जो रेडियोऐक्टिव विकिरण पैदा कर प्रदूषण फैला रहे हैं । 

(3) परमाणु भट्ठियाँ और ईंधन- परमाणु भट्ठियों में उपयोग किये जाने वाले पदार्थों से प्राप्त विकिरण प्रदूषण पैदा करता है। इसके अलावा इनके अपशिष्टों को भी जल स्रोतों एवं वातावरण में मिलाया जा रहा है, जिनसे निकला विकिरण रेडियोऐक्टिव प्रदूषण पैदा कर रहा है।

(4) शोधकार्यों में उपयोग में लाये गये रेडियोऐक्टिव पदार्थों से प्राप्त विकिरण भी प्रदूषण पैदा करते हैं।

(5) प्राकृतिक विकिरण– अन्तरिक्ष किरणों (Cosmic rays), सूर्य का विकिरण एवं पृथ्वी में स्थित न्यूक्लियोइड्स, जैसे— रेडियम-224, यूरेनियम- 235, यूरेनियम- 233, थोरियम- 232, रेडॉन 22, कार्बन-14 और पोटैशियम- 40 भी रेडियो विकिरण छोड़ते हैं, जिनसे रेडियोऐक्टिव प्रदूषण पैदा होता है।

(6) अन्य स्रोत– आजकल परमाणु बिजली घरों में रेडियोऐक्टिव पदार्थों का उपयोग हो रहा है, जिनसे निकले अपशिष्टों के विकिरण प्रदूषण पैदा कर रहे हैं।


इस आर्टिकल में हमने रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है? रेडियोधर्मी प्रदूषण के प्रमुख स्रोत क्या हैं के बारे में जाना। रेडियोधर्मी प्रदुषण रेडियोएक्टिव पदार्थों से निकलने वाले रेडियो एक्टिव किरणों के कारण होता है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है? से जुड़े जुड़े प्रश्न पूछे जाते रहे हैं।

उम्मीद करता हूँ कि रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है? का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो आर्टिकल को शेयर जरुर करें।  

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -