पुष्पक्रम के सारे प्रकार की जानकारी | Types of Inflorescences in Hindi

आपने अगर ध्यान से फूल के पौधे (flower plants) को देखा होगा तो आपको समझ आएगा की फूल के पौधे में फूल एक जैसे क्रम में नहीं लगे होते हैं। फूल या पुष्प के पौधे में लगने के इसी क्रम को वैज्ञानिकों ने कुछ अलग-अलग भागों या प्रकारों (Types) में बांटा है। जिसके बारे में इस पोस्ट में सारी जानकारी दी गयी है।

पुष्पक्रम (Inflorescence): पेड़ या पौधे में पुष्पों या फूलों के लगने के क्रम कोपुष्पक्रम(Inflorescence) कहा जाता है।

पुष्पक्रम के प्रकार | Types of Inflorescences and Technical Terms in Hindi

पुष्पक्रम एवं उसके प्रकारों से सम्बन्धित तकनीकी शब्द (Technical Terms Related to Inflorescence and Their Types)

Types of Inflorescences in Hindi

पुष्पक्रम के प्रकार (Types of Inflorescences in Hindi)

पुष्पक्रम के चार प्रकार होते है: -

1. असीमाक्षी पुष्पक्रम (Racemose Inflorescence)-

पुष्पीय अक्ष की वृद्धि अनिश्चित प्रकार की होती है तथा उस पर पुष्पों के लगने का क्रम अग्राभिसारी (Acropetal) होता है। ये निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-

Racemose inflorescence in hindi

(i) असीमाक्ष (Raceme)–

पुष्पीय अक्ष पतला, लम्बा तथा सवृन्ती पुष्पों वाला । उदाहरण -मूली (Raphanus), सरसों (Mustard)।
शूकी (Spike) –

पुष्पीय अक्ष लम्बा, पतला तथा अवृन्ती पुष्पों वाला । उदाहरण-चिड़चिड़ी (Achyranthes) \

(ii) मंजरी (Catkin)

पुष्पीय अक्ष लम्बा तथा झूलता हुआ (Pendulous) एवं एकलिंगी पुष्पों वाला होता है। उदाहरण-शहतूत (Mulberry)।

(iii) शूकिका (Spikelet)-

पुष्पीय अक्ष लम्बा, पतला तथा उसके प्रत्येक पुष्प उत्पत्ति स्थान से छोटे-छोटे शूकी पुष्पों का समूह जो कि पेलिया (Palaca), लेम्मा (Lemma) युक्त । प्रत्येक समूह विशेष बन्ध्य ग्लूम (Sterile glume) से घिरा हुआ। उदाहरण-ग्रैमिनी (Gramineae) कुल के पुष्पक्रम।

(iv) समशिख (Corymb)–

पुष्पीय अक्ष छोटा, सभी पुष्प एक रेखा (Single plane) में लगे हुए तथा पुष्पों के वृन्तों (Pedicels) की लम्बाई असमान होती है। उदाहरण – चाँदनी (Iberis)।

(v) छत्रक (Umbel) -

पुष्पीय अक्ष छोटा, सभी पुष्प एक ही रेखा में लगे, पुष्पा के वृन्तों की लम्बाई समान होती है। उदाहरण-अम्बेलीफेरी (Umbelliferae) कुल के पुष्पक्रम।

(vi) मुण्डक (Capitulum)-

पुष्पीय अक्ष चपटा होता है। नीचे की ओर अनेक सहपत्रों का समूह होता है, परन्तु ऊपर अनेक छोटे-छोटे पुष्पक (Florets) लगे होते हैं। ये रश्मि पुष्पक (Ray florets) एवं बिम्ब पुष्पक (Disc florets) के रूप में विभेदित हो सकते हैं । उदाहरण - कम्पोजिटी (Compositae) कुल के पुष्पक्रम ।

(vii) स्थूल मंजरी (Spadix) -

पुष्पीय अक्ष लम्बा, मोटा तथा मांसल । पुष्पों का समूह एक या अनेक बड़े आकृति वाले रंगीन पत्ती की तरह के सहपत्र (Spathe) से ढँके होते हैं। उदाहरण- केला (Musa), कोलोकेशिया (Colocasia)।

2. ससीमाक्षी पुष्पक्रम (Cymose Inflorescence) -

पुष्पीय अक्ष निश्चित वृद्धि वाला तथा उससे लगे रहने वाले पुष्पों का क्रम पश्चाभिसारी (Basipetal) । शीर्षस्थ कलिका (Apical bud) या कक्षस्थ कलिका (Axillary bud) एक पुष्पीय शाखा में परिणत होकर पुष्प में समाप्त हो जाता है तथा क्रमिक पुष्पीय शाखाओं का निर्माण न हो पाता हो तो उसे क्रमश : एकल शीर्षस्थ (Solitary terminal) एवं एकल कक्षस्थ (Solitary axillary) कहा जाता है।

Cymose inflorescence in hindi

(i) एकशाखी ससीमाक्ष (Monochasial or Uniparous cyme ) – 

निश्चित वृद्धि वाले मुख्य पुष्पीय अक्ष से निकलने वाली क्रमिक पुष्पीय शाखाएँ एक-एक के क्रम में सभी क्रमिक पुष्पीय शाखाएँ केवल दायीं या बायीं दिशा में परिवर्द्धित होती हों तो उसे कुण्डलाकार एकशाखी ससीमाक्ष (Helicoid uniparous cyme) जैसे-जंकस (Juncus) में और अगर एकान्तर क्रम में विकसित होती हों, तो उसे वृश्चिकी एकशाखी ससीमाक्ष (Scorpioid uniparous cyme) कहा जाता है। उदाहरण- रैननकुलस (Ranunculus)।

(ii) युग्मशाखी ससीमाक्ष (Dichasial or Biparous cyme) - 

निश्चित वृद्धि वाले मुख्य पुष्पीय अक्ष से दो-दो के क्रम में क्रमिक पुष्पीय शाखाओं (Successive floral branches) का विकास । उदाहरण - बोगेनविलिया (Bougainvillea), सागौन (Teak), इक्जोरा (Ixora) । -

(iii) बहुशाखी ससीमाक्ष (Polychasial or Multiparous cyme) – 

निश्चित वृद्धि वाले मुख्य पुष्पीय शाखा से एक समय में दो से अधिक क्रमिक पुष्पीय शाखाओं का विकास । उदाहरण मदार (Calotropis), काका टुण्डी (Asclepias)।

3. संयुक्त पुष्पक्रम (Compound Inflorescence)-

मुख्य पुष्पीय अक्ष से कोई पुष्प लगा नहीं रहता बल्कि यह शाखित होता है। शाखा से लगे पुष्पों के क्रम के अनुसार इसके प्रकार निर्धारित किये जाते हैं-

Compound inflorescence in hindi

(i) संयुक्त ससीमाक्ष या पैनिकल (Compound raceme or Panicle)-

प्रत्येक शाखा से ससीमाक्ष (Raceme) क्रम में पुष्प । उदाहरण- गुलमोहर (Delonix) ।

(ii) संयुक्त शूकी (Compound spike) - 

प्रत्येक शाखा से शूकी की तरह पुष्प उदा.- गेहूं (Wheat)।

(iii) संयुक्त छत्रक (Compound umbel)-

प्रत्येक शाखा से छत्रक (Umbel) के क्रम में पुष्पों का विन्यासित होना। उदाहरण – धनिया (Coriander)।

(vi) संयुक्त समशिख (Compound corymb)-

प्रत्येक शाखा से समशिख क्रम में पुष्प लगे हुए। उदाहरण- पाइरस (Pyrus) ।

4. विशिष्ट पुष्पक्रम (Specialised Inflorescence) -

ससीमाक्षी या असीमाक्षी पुष्पक्रम में स्पष्टतः विभेदन नहीं या दोनों के सम्मिश्रित लक्षण या पुष्पीय अक्ष या पुष्पीय भागों का विशिष्ट रूप में रूपान्तरण।

Specialised Inflorescence in hindi

(i) कटोरिया (Cyathium) - 

सहपत्र चक्र (Involucre) संयुक्त रूप से प्यालेनुमा आकृति के रूप में परिवर्तित। केन्द्र में एक सवृन्ती मादा पुष्प तथा परिधि की ओर अनेक सवृन्ती नर पुष्पों की उपस्थिति । उदाहरण- यूफोर्बिया (Euphorbia)।

(ii) उदुम्बरक (Hypanthodium) - 

पुष्पीय अक्ष रूपान्तरित होकर मांसल, खोखले एक छिद्रयुक्त (Ostiolate) रचना के रूप में । आन्तरिक गुहा (Internal cavity) के आधार में अनेक मादा पुष्पों (Female flowers) तथा शीर्ष क्षेत्र में अनेक नर पुष्पों (Male flowers) की उपस्थिति। उदाहरण-अंजीर (Fig), बरगद (Banyan) ।

(iii) कुटचक्रक (Verticillaster) - 

पुष्पीय अक्ष असीमाक्षी प्रकार का होता है, लेकिन प्रत्येक पर्वसन्धि से पहले युग्मशाखी सीमाक्ष (Dichasial cyme) तथा उसके बाद एकशाखी वृश्चिकी सीमाक्ष क्रमों में क्रमिक पुष्प विकसित होते हैं।

उदाहरण-लेबिएटी (Labiatae) कुल के पुष्पक्रम।

>
पुष्पक्रम के प्रकार (Types of Inflorescence)
spike inflorescence in hindi
racemose inflorescence examples
cymose inflorescence
spike inflorescence in hindi
racemose inflorescence examples
असीमाक्षी पुष्पक्रम का चित्र
cymose inflorescence
पुष्पक्रम किसे कहते हैं
what is inflorescence and its types
how many types of inflorescence
types of inflorescence with examples
types of inflorescence class 11
पुष्प के प्रकार
पुष्पक्रम किसे कहते है
पुष्पक्रम का चित्र
असीमाक्षी पुष्पक्रम क्या है
असीमाक्षी तथा ससीमाक्षी पुष्पक्रम में अंतर लिखिए।
कूटचक्रक और सायथियम पुष्पक्रम में अन्तर लिखिए।
types of inflorescence in hindi
inflorescence meaning
types of inflorescence with examples ppt
types of inflorescence class 11
what is inflorescence class 11
spike inflorescence
cymose inflorescence
racemose inflorescence
types of inflorescences with examples pdf
types of inflorescence with examples
inflorescence meaning
types of inflorescence class 11
racemose inflorescence
types of inflorescence with examples pdf
what is inflorescence class 11
types of inflorescence with examples pdf
types of inflorescence class 11
types of inflorescence with examples ppt
types of inflorescence flowers
types of inflorescence ppt
types of inflorescences with diagram
types of inflorescence in angiosperms
types of inflorescence in hindi
types of inflorescence biology discussion
types of inflorescence racemose and cymose
describe any two special types of inflorescences
what is inflorescence name two types of inflorescence
the following types of inflorescences are observed in grasses
define and list the types of inflorescence found in flowers
different types of inflorescences
describe the types of inflorescence
list the types of inflorescence
various types of inflorescence
how many types of inflorescence
three types of inflorescences
types of inflorescence in hindi


ऊपर आपने जाना पुष्पक्रम के सारे प्रकार की जानकारी उमीद है इ यहाँ पोस्ट 

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -