व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary)

व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली | Business Related Word Terminology

answerduniya.com में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में हम व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary) के बारे में जानेंगे। किसी विषय विशेष से सम्बंधित विशिष्ट शब्दों का परिभाषा सहित संग्रह पारिभाषिक शब्दावली कहलाता है। इस आर्टिकल में व्यवसाय सम्बंधित शब्द का संक्षिप्त पारिभाषिक शब्दावली दिया गया है। इन पारिभाषिक शब्दावली में उनके साथ उसके अर्थ भी दिए गए है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary) से जुड़े सवाल प्राय: पूछे जाते रहते हैं। व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary) के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।

(Business Terms - Glossary)

Vyavsay Sambandhit Shabd Paribhashik Shabdavali 

1.प्रबंध (Management)- प्रबंध सर्वश्रेष्ठ तरीके से कराने की एक कला एवं प्रकिया है। 

2.प्रबंध का महत्व (Importance of Mamgement)- एक सरकार बिना अच्छे प्रबंध के रेत पर बने हुए मकान के समान है। 

3.प्रबंध के सिद्धान्त (Principle of Management)- प्रबंध की सफलता या असफलता इस बात पर निर्भर है कि,  प्रबंध के सिद्धान्तो का अनुसरण कैसे और कहाँ तक किया गया है।

इसे पढ़े -  प्रबन्ध - पारिभाषिक शब्दावली

4.व्यावसायिक वातावरण (Business Enviroment)- ऐसी समस्त सामाजिक क्रियाएं जिनका सम्बन्ध आर्थिक एवं अनार्थिक होता है, व्यावसायिक वातावरण के अंतर्गत आती है। 

5.नियोजन (Planning)- "करने के पहले सोचो एवं कूदने से पहले देखो।"

इसे पढ़े - निर्देशन - पारिभाषिक शब्दावली

6.संगठन (Organizing)- संगठन व्यक्तियों का एक समूह है, जो निश्चित उदेश्यों की पूर्ति के लिये संगठित किया जाता है। 

7.कर्मचारी संगठन (Staff Organization)- लाइन व्यक्ति का अधिकार प्रदर्शित करता है, स्टाफ विचारो का अधिकार।

8.नियुक्तिकरण(Staffing)- मानव शक्ति के बिना प्रबंध की कल्पना करना बेकार है।

9.प्रशिक्षण(Training)-प्रशिक्षण अधिक और उच्च ज्ञान प्राप्त करने की कार्यशाला है। 

10.अभिप्रेरणा(Motivation)- कार्य के प्रति लगाव या रूचि उत्पन्न करने की शक्ति ही अभिप्रेरणा है। 

11.नेतृत्व(Leadership)- नेतृत्व एक व्यावहारिक गुण है जिसके द्वारा वह अन्य लोगों को एक समूह में रखकर उचित मार्गदर्शन करता है। 

12.सम्प्रेषण(Comunication)- दो व्यक्तियों या पक्षकरों के मध्य व्यवहारों,विचारो तथा तथ्यों के आदान-प्रदान को सम्प्रेषण कहा जाता है। 

13.नियंत्रण(Control)- नियंत्रण का प्रबंध में वहीं स्थान होता है जो स्थान शरीर में मस्तिष्क का होता है। जिस प्रकार मस्तिष्क शरीर की गतिविधियों को नियंत्रित करता है उसी प्रकार नियंत्रण प्रबंध की गतिविधियों को नियंत्रित करता है। 

14.वित्तीय प्रबंध(Financial Management)- सुदृढ़ वित्तीय प्रबंध निगमों की सफलता की कुंजी है।

इसे पढ़े - वित्तीय प्रबन्ध - पारिभाषिक शब्दावली

15.वित्तीय नियोजन(Financial Planning)- वित्त सीमित होता है,इसके अधिकतम उपयोग के लिये वित्तीय अनिवार्य है। 

16.स्थायी पूँजी(Fixed Capital)- स्थायी पूँजी व्यापार का वह भाग है जिसके द्वारा व्यापार स्थापित किया जाता है। 

17.कार्यशील पूँजी(Working Capital)-  कार्यशील पूँजी व्यवसाय का वह अंग है जिसके द्वारा व्यापार आगे बढ़ता है,सजता है एवं सँवरता है। 

18.मुद्रा बाजार(Money Market)- अल्पकालीन एवं अल्प मुद्रा प्राप्त करने का सरलतम स्थल मुद्रा बाजार होता है।

 इसे पढ़े - वित्तीय बाजार - पारिभाषिक शब्दावली

19.पूँजी बाजार(Capital Market)- दीर्धकालीन ऋणों व वित्त का लेन-देन या व्यवस्था होती है तब इसे पूँजी बाजार कहते है। 

20.स्कन्ध विपणि(Stock Exchange)- स्कन्ध विपणि एक दर्पण के समान है,जिसमे किसी राष्ट्र की सामाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति प्रतिबिम्बित होती है। 

21.विपणन प्रबंध(Marketing Management)- विपणन एक आधारभूत व्यापारिक दर्शन है।

 इसे पढ़े - विपणन - पारिभाषिक शब्दावली 

22.पहचान चिन्ह(Branding)- ब्राण्ड किसी वस्तु को पहचाने का विशिष्ट ढंग है। 

23.पर्ची(Labelling)- पर्ची वस्तु की पहचान को बढ़ता है। 

24.संवेष्ठन(Packaging)- पैकिंग किसी उत्पाद का सुरक्षा कवच है। 

25.कीमत निधारण (Pricing)- कीमत वह प्रतिफल है जो एक क्रेता द्वारा विक्रेता को मुद्रा के माप में दिया जाता है। 

26.विज्ञापन(Advertisment)- विज्ञापन आधुनिक व्यवसाय में विटामिन का कार्य करता है। 


इस आर्टिकल में हमने व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary) के बारे में जाना। विभिन्न परीक्षाओं में व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary) से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

उम्मीद करता हूँ कि व्यवसाय सम्बंधित शब्द - पारिभाषिक शब्दावली (Business Terms - Glossary) का यह पोस्ट आपके लिए  उपयोगी साबित होगा । अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें। 

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -