अंश - पारिभाषिक शब्दावली (Shares Terminology in Hindi)

अंश - पारिभाषिक शब्दावली | Shares Terminology




हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम अंश - पारिभाषिक शब्दावली (Shares Terminology in Hindi) के बारे में जानेंगे। अंश को अंग्रेजी में शेयर कहा जाता है। अंश शब्द का अंग्रेजी अर्थ अधिकतर सभी लोंगो को SHARES के नाम से पता होता है क्यूंकि अंश शब्द का अर्थशास्त्र के अंतर्गत शेयर शब्द का प्रयोग सर्वाधिक प्रचलित है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अंश जिसे शेयर कहा जाता है के बारे में अधिकतर सवाल पूछे जाते हैं। अंश(Shares) के बारे में जानने से पहले हमें अंश(Shares) के पारिभाषिक शब्दावली के बारे में जान लेना चाहिए जिससे इस टॉपिक के बारे में पढ़ना आसान हो जाये। अंश(Shares) के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। 

Shares Terminology in hindi


Ansh Paribhashik Shabdavali 

1.अंश (Shares)- अंश का अर्थ- कंपनी को अधिक मात्रा में पूँजी की आवश्यकता होती है। जिसे अनेकों व्यक्ति प्रदान करते है। अतः सुविधा के लिये पूँजी को छोटे- छोटे भागों में विभाजित कर दिया जाता है। ऐसे छोटे भागों को अंश कहा जाता है।

2.अंश (Shares)- अंश की परिभाषा- न्यायाधीश लिण्डले के अनुसार- "पूँजी का वह आनुपातिक भाग जो हर सदस्य लेता है, अंश कहलाता है।

3.समता अंश (Equity Shares)- समता अंशो से अभिप्राय उन अंशो से है, जिन पर कंपनी के विभाजन योग्य लाभ में से लाभांश पूर्वाधिकारी अंशो पर लाभांश बाँँटने के बाद ही मिलता है। इसे लाभांश बाँँटना अनिवार्य नहीं है।

4.पूर्वाधिकारी अंश (Preference Shares)- पूर्वाधिकारी अंश उन अंशों को कहते है, जिन्हें आजीवन एक निश्चित दर से लाभांश का भुगतान प्राप्त करने तथा कंपनी के समापन की दशा में पूँजी की वापसी में पूर्वाधिकारी प्राप्त होती है।

5.संचयी पूर्वाधिकारी अंश (Cumulative Preference Shares)- यदि किसी वर्ष में अपर्याप्त लाभ होने से इन अंशों को धारकों को लाभांश नहीं दिया जा सका है तो इसका संचय होता रहता है। आगामी वर्षों में मिलने वाले लाभों में से इसे पूरा किया जाता सकता है इसलिए इसे संचयी पूर्वाधिकारी अंश कहते है।

6.असंचयी पूर्वाधिकारी अंश (Non- Cumulative Preference Shares)- इन अंशों के धारकों को प्रत्येक वर्ष के लाभों में से लाभांश दिया जाता है। यदि किसी वर्ष कंपनी को लाभ नहीं होता है, या लाभ अपर्याप्त होता है, तो इन्हें लाभांश दिया जाता है।

7.परिवर्तन पूर्वाधिकारी अंश (Change Preference Shares)- ऐसे पूर्वाधिकारी अंश जिन्हें निश्चित शर्तो के अधीन समता अंशों में परिवर्तित किया जा सकता है, परिवर्तन पूर्वाधिकारी अंश कहलाते है।

8.अपरिवर्तन पूर्वाधिकारी अंश (Unchanged Preference Shares)- ऐसे पूर्वाधिकारी अंशजिन्हें समता में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है, परिवर्तन पूर्वाधिकारी अंश कहलाते है।

9.शोध्य पूर्वाधिकारी अंश (Due Preference Shares)- जिन पूर्वाधिकारी अंशों का शोधन एक निश्चित अवधि के बाद कर दिया जाता है, उन्हें शोध्य पूर्वाधिकारी अंश कहते है।

10.अशोध्य पूर्वाधिकारी अंश (Impure Preference Shares)- ऐसे पूर्वाधिकारी अंश जिनका शोधन कंपनी के जीवनकाल में नहीं किया जाता है, अशोध्य पूर्वाधिकारी अंश कहते है।

11.भागित पूर्वाधिकारी अंश (Divided Preference Shares)- ऐसे पूर्वाधिकारी अंश जिन पर एक निश्चित दर के अलावा अधिक लाभ होने की दशा में अतिरिक्त लाभांश भी दिया जाता है, भागित पूर्वाधिकारी अंश कहते है।

12.अभागित पूर्वाधिकारी अंश (Undivided Preference Shares)- जिन पूर्वाधिकारी अंशों पर एक निश्चित दर से लाभांश दिया जाता है एवं कंपनी के अतिरिक्त लाभ में उनका भाग नहीं रहता है। उन्हें अभागित पूर्वाधिकारी अंश कहते है।

13.अधिकृत पूँजी (Reverse Capital)- पार्षद सीमानियम में उल्लेख की गई पूँजी को अधिकृत पूँजी कहते है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन इसी पूँजी के आधार पर होता है, अतः इसे रजिस्टर्ड पूँजी भी कहते है।

14.निर्गमित पूँजी (Issued Capital)- निर्गमित पूँजी अधिकृत पूँजी का वह भाग है, जो जनता में बेचने हेतु जारी किया जाता है।

15.पूँजीगत संचय (Capital Reverse)- सामान्य लाभों को छोडकर अन्य पूँजीगत लाभों से बनाया गया संचय ही पूँजीगत संचय कहलाता है।

16.संचित पूँजी (Reverse Capital)- संचित पूँजी कंपनी द्वारा न माँगी गई पूँजी का वह भाग है, जिसे कंपनी के समापन पर ही माँगा जाता है।

17.अंश प्रमाण पत्र (Shares Certificate)- कंपनी द्वारा अपने अंशधारियों को उसके द्वारा लिए गए अंशों के प्रमाण स्वरूप अपनी मोहर लगाकर जो प्रमाण पत्र दिया जाता है, उसे अंश प्रमाण पत्र कहते है।


इस आर्टिकल में हमने अंश - पारिभाषिक शब्दावली (Shares Terminology in Hindi) के बारे में जाना। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अंश (Shares) से जुड़े पूछे गए प्रश्नों को ध्यान में रखकर अंश - पारिभाषिक शब्दावली (Shares Terminology in Hindi) का  यह आर्टिकल लिखा गया है।

उम्मीद करता हूँ कि अंश - पारिभाषिक शब्दावली (Shares Terminology in Hindi) का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें।

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -