हिन्दी के प्रश्न उत्तर | Hindi ke prashn ka uttar

जब भी आप किसी ऐसे पेपर की तैयारी करते हो जिसमें हिंदी विषय भी रहता है। तो उस परीक्षा में सामान्य हिन्दी के और हिंदी ग्रामर के प्रश्न आवश्यक रूप से पूछे जाते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको सामान्य हिंदी के प्रश्न और उनके उत्तर MCQ टाइप के देने वाले है। (हिन्दी के प्रश्न उत्तर | Hindi ke prashn ka uttar)

सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Hindi ka prashn ke uttar

hindi ke prashn uttar

हिन्दी के प्रश्न उत्तर |  Hindi ke prashn ka uttar

Prashn 1 - हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है?

(A) 14 सितम्बर
(B) 28 सितम्बर
(C) 10 अक्तूबर
(D) 11 जून

Uttar: (A) 14 सितम्बर


Prashn 2 - भारत में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है ?

(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) उर्दू
(D) हिंदी

Uttar: (D) हिंदी


Prashn 3 - निम्नलिखित प्रश्न में चार-चार शब्द दिये गये है। इनमें से कौनसा शब्द शब्दकोश में सबसे अन्त में आता है ?

(A) इश्तिहार
(B) इहलोक
(C) इष्ट
(D) इतराना

Uttar: (B) इहलोक


Prashn 4 - ‘इकसठ’ शब्द का सही संधि विच्छेद है-

(A) एक + साठ
(B) इक + सठ
(C) इक + साठ
(D) ऐक + सठ

Uttar: (A) एक + साठ


Prashn 5 - ब्रजभाषा' है ?

(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) बिहारी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) पूर्वी हिन्दी

Uttar: (A) पश्चिमी हिन्दी


Prashn 6 - वर्णमाला कहते हैं ?

(A) वर्णों के संकलन को
(B) शब्द गणना को
(C) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
(D) शब्द के समूह को
Uttar: (C) वर्णों के व्यवस्थित समूह को

Prashn 7 - किस क्रमांक में वाक्य शुद्ध है-

(A) यह घी की शुद्ध दूकान है।
(B) ऐक्यता से उन्नति होती है।
(C) यह आँखों से देखी घटना है।
(D) आज मैं प्रातःकाल वहाँ गया।
Uttar: (D) आज मैं प्रातःकाल वहाँ गया।

Prashn 8 - पुष्प कौन-सा शब्द है ?

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Uttar: (A)तत्सम

Prashn 9 - निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है-

(A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(B) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(C) आज का अवकाश कृपया देने की करें।
(D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करे।
Uttar: (B)आज का अवकाश देने की कृपा करें।

Prashn 10 - कितने अक्षरों के समूह को गण कहा जाता है-

(A) दो अक्षरों का समूह
(B) तीन अक्षरों का समूह
(C) चार अक्षरों का समूह
(D) पाँच अक्षरों का समूह
Uttar: (B)तीन अक्षरों का समूह

सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Hindi ka prashn ke uttar


Prashn 11 - “मुख्य” का सही विलोम है-

(A) विमुख
(B) प्रतिमुख
(C) गौण
(D) सामान्य
Uttar: (C)गौण

Prashn 12 - ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?

(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Uttar: (C)संयुक्त स्वर

Prashn 13 - ‘भारतीय सेना बहुत शक्तिशाली है’ वाक्य में ‘सेना’ संज्ञा है-

(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) समुदायवाचक
(D) भाववाचक संज्ञा
Uttar: (C)समुदायवाचक

Prashn 14 - वर्तमान हिंदी का प्रचलित रूप है

(A)अवधी
(B)ब्रजभाषा
(C)खड़ी बोली
(D)देवनागरी
Uttar: (C)खड़ी बोली

Prashn 15 - इनमे सयुंक्त व्यंजन कौन- सा है ?

(A) ज्ञ
(B) ड़
(C) ढ़
(D) ड
Uttar: (A) ज्ञ

Prashn 16 - हिन्दी वर्णमाला से स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Uttar: (B) 11

Prashn 17 - “दुष्कर” का सही विलोम है-

(A)सबल
(B)सरस
(C)सरल
(D)तैयार
Uttar: (C)सरल

Prashn 18 - भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?

(A)343-351 तक
(B)434-315 तक
(C)443-135 तक
(D)334-153 तक
Uttar: (A)343-351 तक

Prashn 19 - मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D)सात
Uttar: (B)तीन

Prashn 20 - निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?

(A) ए
(B) उ
(C) ञ
(D) अ
Uttar: (C) ञ

Prashn 21 - जातिवाचक संज्ञा नहीं है-

(A)शैशव
(B)लोहा
(C)लकड़ी
(D)पुस्तक
Uttar: (A)शैशव

Prashn 22 - “भोला” का सही विलोम है-

(A)चालाक
(B)तेजस्वी
(C)बुद्धिमान
(D)चंचल
Uttar: (A)चालाक

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -