GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | gk ke prashn uttar 2023

अगर आप गूगल में सर्च करते GK के PRSHN UTTAR तो आपको बहुत से वेबसाइट मिल जायेंगे जिसमें आपको सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के मिल जाते है। आप कोशिश करिये की सभी वेबसाइट में जाकर उनके द्वारा दिए गये प्रश्न और उनके उत्तर को जरूर पढ़े।

सामान्य ज्ञान (GK) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (prashn uttar) | gk ke prashn uttar 2023

gk ke prashn uttar

GK के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बहुत सारे है, उन्ही में से कुछ प्रश्नों के ऑप्शन और उनके उत्तर इस पोस्ट में हम आपको दे रहें है।

GK के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | gk ke prashn uttar 2023

Prashn. - रवि ने सीता से कहा “तुम्हारी माता मेरी दादी की लड़की है” रवि का सीता से क्या सम्बन्ध है ?

(a) चचा-भतीजी
(b) पिता-पुत्री
(c) फुफेरे भाई बहन
(d) कोई नहीं

Uttar.- फुफेरे भाई बहन


Prashn. - पति 5. यदि S, N का भाई हो, N की बहन M हो, P का भाई J हो और S की पुत्री P हो तो J का चाचा कौन है ?

(a) S
(b) M
(c) P
(d) N

Uttar. - N


Prashn. -संरचना के आधार पर किए गए वाक्य के वर्गीकरण में इनमें से कौन-सा प्रकार नहीं है?

(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) आज्ञार्थक वाक्य
(d) संयुक्त वाक्य

Uttar. -आज्ञार्थक वाक्य


Prashn. -‘खरी मजूरी चोखा काम’ का अर्थ है

(a) लोग मजदूरी की परवाह करते हैं कार्य की नहीं
(b) पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है
(c) साधारण काम के अधिक पैसे माँगना
(d) बिना काम के दौलत चाहना

Uttar.-लोग मजदूरी की परवाह करते हैं कार्य की नहीं


Prashn. -गृह कार्य का मुख्य उद्देश्य है।

(a) छात्र को घर पर व्यस्त रखना
(b) पढ़ाए गए पाठ को दोहराने के लिए अवसर देना
(c) सुलेख की योग्यता का विकास करना
(d) सम्बन्धित पाठ में रुचि उत्पन्न करना

Uttar.-पढ़ाए गए पाठ को दोहराने के लिए अवसर देना


Prashn. -निम्नलिखित में से कौन ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने वाला भारतीय टीम का कप्तान था?

(a) युवराज सिंह
(b) M.S. धोनी
(c) राहुल द्रविड़
(d) सौरव गांगुली

Uttar. -M.S. धोनी


Prashn. -निम्नलिखित में से कौन सा देश अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता

(a) रूस
(b) इंग्लैण्ड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) पाकिस्तान

Uttar. - रूस


Prashn. -पित्त (bile) का निर्माण किस अंग के द्वारा होता है

(a) लीवर (Liver)
(b) अग्नाशय (Pancrease)
(c) आँत (Intestine)
(d) पित्ताशय (Gallbladder)

Uttar. -लीवर (Liver)


Prashn. -निम्न में से कौनसा कथन असत्य है

(a) छोटी आँत लगभग 5 मीटर लम्बी होती है
(b) छोटी आँत लगभग चारों तरफ से बड़ी आँत से घिरी रहती है।
(c) बड़ी आँत छोटी आँत से लम्बी होती है।
(d) अधिकांश पचित भोजन का अवशोषण छोटी आंत में होता है।

Uttar.-बडी आँत छोटी आँत से लम्बी होती है।

पुरे भारत का सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

Prashn. -पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?

(a) दैनिक गति के कारण
(b) वार्षिक गति के कारण
(c) छमाही गति के कारण
(d) तिमाही गति के कारण

Uttar.-दैनिक गति के कारण


Prashn. -सबसे छोटा ग्रह है ?

(a) मंगल
(b) शनि
(c) बुध
(d) नेप्चून

Uttar. -बुध


Prashn. -हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?

(a) दयाराम साहनी
(b) राखलदास बनर्जी
(c) एम. एम. वत्स
(d) अन्य

Uttar. -दयाराम साहनी


Prashn. -अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?

(a) सिनेमा
(b) साहित्य
(c) खेल-कूद
(d) विज्ञान

Uttar.-खेल-कूद


Prashn. -सानिया मिर्जा निम्नलिखित में से किस खेल के लिए चर्चित है ?

(a) एथलेटिक्स
(b) लॉन टेनिस
(c) बास्केटबॉल
(d) इनमें से कोई नहीं

Uttar. -लॉन टेनिस


Prashn. -भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

(a) इरैटोस्थनीज
(b) हेरोडोटस
(c) हिप्पार्कस
(d) हिकैटियस

Uttar. - हिकैटियस


Prashn. -सूर्य के चारों और घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?

(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) पुच्छल तारा
(d) ये सभी

Uttar. - ग्रह


Prashn. -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?

(a) मोहन भागवत
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) मोरारजी देसाई
(d) केशव बलिराम हेडगेवार

Uttar. - केशव बलिराम हेडगेवार


Prashn. -भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?

(a) 15 august 1947
(b) 6 april 1980
(c) 26 January 1950
(d) अन्य

Uttar. - 6 April 1980


Prashn. -इनमें से क्या “राजस्थान” में उपस्थित नहीं है ?

(a) एकलिंगजी
(b) करणी माता मंदिर
(c) नरवर किला
(d) जूनागढ़ किला

Uttar. - नरवर किला


Prashn. -सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश विश्व का कौन सा है ?

(a) जंजीबार
(b) ग्वाटेमाला
(c) कनाडा
(d) इण्डोनेशिया

Uttar. - जंजीबार


Prashn. -स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम इनमें से क्या था ?

(a) अभिशंकर
(b) मूल शंकर
(c) दया शंकर
(d) गौरी शंकर

Uttar. - मूल शंकर


Prashn. -चरक संहिता नामक पुस्तक इनमें से कौन से विषय के साथ संबंधित है ?

(a) राजनीति
(b) धर्म
(c) अर्थशास्त्र
(d) चिकित्सा

Uttar. - चिकित्सा


Prashn. -ब्रह्मपुत्र नदी भारत में प्रवेश करते समय किस स्थान पर यु-टर्न लेती है?

[a] कुला कांगड़ी
[b] लुन्पो गांग्री
[c] नामचा बर्वा
[d] नोइजिन कांगसांग

Uttar. - नामचा बर्वा 


Prashn. -क्षेत्रफल के आधार पर महाराष्ट्र का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

[a] औरंगाबाद
[b] अहमदनगर
[c] सिंधुदुर्ग
[d] लातूर

Uttar. - अहमदनगर 


Prashn. -निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी व चौड़ी नदी है?

[a] कृष्णा
[b] गोदावरी
[c] नर्मदा
[d] ताप्ती

Uttar. - गोदावरी 


General Knowledge of India in Hindi 2023

gk ke prashna uttar hindi mein
gk ke prashna aur uttar
gk ke mahatvpurn prashn uttar
samanya gyan ke prashn uttar gk
gk most important full form
सामान्य ज्ञान (GK) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (prashn uttar)
gk ke prashn uttar 2023
सामान्य ज्ञान
Top 100 जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
Gk Questions in Hindi

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -