शैवाल का वर्गीकरण ( Shaival ka Vargikaran in Hindi)
आधुनिक वर्गीकरण (Modern Classification)
आधुनिक शैवाल वैज्ञानिकों (Modern phycologists) ने फ्रिश्च (Fritsch, 1935) द्वारा दिये गये शैवालों के वर्गीकरण में प्रस्तावित 11 वर्गों (Classes) को प्रभाग (Division) का दर्जा (Rank) प्रदान करते हुए 11 प्रभागों को निम्नलिखित प्रकार से वर्गीकृत किया है-
प्रभाग (Division)-[1] सायनोफाइटा (Cyanophyta) नीली-हरी शैवाल
वर्ग (Class) - [1] सायनोफाइसी (Cyanophyceae)
गण (Order) -(1) क्लोरोकोक्केल्स (Chlorococcales)
(2) कैमीसाइफोनेल्स (Chamisiphotales)
(3) ऑसिलोटोरिएल्स (Oscillatoriales)
(4) नॉस्टोकेल्स (Nostocales)
(5) सायटोनिमेल्स (Cytonimales)
(6) स्टाइगोनिमेटेल्स (Stigonimatales)
(7) रिवुलेरिएल्स (Rivulariales)
इन्हें भी जानें- सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2023
प्रभाग (Division)-[2] क्लोरोफाइटा (Chlorophyta) हरी शैवाल
वर्ग (Class)- [1] क्लोरोफाइसी (Chlorophyceae)
गण (Order)- (1) वॉलवकिल्स (Volvocales)
(2) क्लोरोकोक्कल्स (Chlorococcales)
(3) यूलोट्राइकेल्स (Ulotrichales)
(4) अल्वेल्स (Ulvales)
(5) ऊडोगोनिएल्स (Oedogoniales)
(6) क्लैडोफोरेल्स (Cladophorales)
(7) कीटोफोरेल्स (Chaetophorales)
(8) जिग्नीमेल्स (Zygnemales)
(9) साइफोनेल्स (Siphonales)
प्रभाग (Division)-[3] कैरोफाइटा (Charophyta) – स्टोनवर्ट
वर्ग (Class)- [1] कैरोफाइसी (Charophyceae)
गण (Order)- (1) कारेल्स (Charales)
प्रभाग (Division) [4] यूग्लीनोफाइटा (Euglenophyta)
गण (Order)- (1) यूग्लीनेल्स (Euglenales)
प्रभाग (Division) [5] पायरोफाइटा (Pyrophyta)
प्रभाग (Division) [6] जैन्थोफाइटा (Xanthophyta)-पीली-हरी शैवाल
वर्ग (Class)- [1] जैन्थोफाइसी (Xanthophyceae)
गण (Order)- (1) हेटेरोसाइफोनेल्स (Heterosiphonales)
प्रभाग (Division)- [7] बैसिलेरियोफाइटा (Bacillariophyta)
वर्ग (Class)- [1] बैसिलेरियोफाइसी (Bacillariophyceae) डायटम
प्रभाग (Division)– [8] क्राइसोफाइटा (Chrysophyta)
प्रभाग (Division) -[9] क्रिप्टोफाइटा (Cryptophyta)
प्रभाग (Division)-[10] फियोफाइटा (Phacophyta)-भूरी शैवाल
वर्ग (Class)- [1] आइसोजेनरेटी (Isogeneratae)
गण (Order)- (1) एक्टोकार्पेल्स (Ectocarpales)
(2) डिक्टियोटेल्स (Dictyotales)
वर्ग (Class)- [2] हेटेरोजेनरेटी (Heterogeneratae)
गण (Order)- (1) लैमिनेरिएल्स (Laminariales)
वर्ग (Class)- [3] साइक्लोस्पोरी (Cyclosporae)
गण (Order)- (1) फ्यूकेल्स (Fucales)
प्रभाग (Division) – [11] रोडोफाइटा (Rhodophyta)–लाल शैवाल
वर्ग (Class)- [1] रोडोफाइसी (Rhodophyceae)
उप-वर्ग (Sub-class)- [1] बैंगिओइडी (Bangioidae) [2] फ्लोरिडी (Florida
गण (Order)- (1) निमेलिओनेल्स (Nemalionales)
(2) सिरेमिएल्स (Ceramiales)
इस पोस्ट में हमने शैवाल का वर्गीकरण ( Shaival ka Vargikaran in Hindi) के बारे में जाना। जो वनस्पति विज्ञान से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।
उम्मीद करता हूँ कि शैवाल का वर्गीकरण ( Shaival ka Vargikaran in Hindi) का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा , अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।