इस पोस्ट में आपको त्रिभुज के प्रकार और उसकी जानकारी मिलेगी| गणित में त्रिभुज दो प्रकार के होते है जिसको भुजाओ और कोण के आधार पर बाँटा गया है|
जिनमे भुजाओ के आधार पर तीन और कोण के आधार पर तीन प्रकार है| इस प्रकार त्रिभुज के कुल 6 प्रकार होते है| इन सबके बारे में आपको निचे जानकारी दि जा रही है|tribhuj ke prakar in hindi
त्रिभुज की परिभाषा एवं उसके प्रकार (Definition of Triangle and its Types)
त्रिभुज किसे कहते हैं? (परिभाषा)
"तीन भुजाओं से बनी एक बन्द आकृति को त्रिभुज कहते हैं।" त्रिभुज में 3 भुजाएँ, 3 कोण और 3 ही शीर्ष होते हैं। त्रिभुज सबसे कम भुजाओं से बनने वाली एक बन्द आकृति (बहुभुज) है। त्रिभुज के तीनों आन्तरिक कोणों का योग 180° होता है।
त्रिभुज दो प्रकार के होते है :-
A. भुजाओं के आधार पर
B. कोण के आधार पर
A. भुजाओं के आधार पर (According to Sides)
(i) समबाहु त्रिभुज (Equilateral Triangle)
(ii) समद्विबाहु त्रिभुज (Isosceles Triangle)
(ii) विषमबाहु त्रिभुज (Scalene Triangle)
B. आन्तरिक कोणों की माप के आधार पर (According to Angles)
(i) समकोण त्रिभुज(Right-Angled Triangle)
(ii) न्यूनकोण त्रिभुज(Acute Triangle)
(iii) अधिककोण त्रिभुज(Obtuse Triangle)
A. भुजाओं के आधार पर (According to Sides)
भुजाओ के आधार पर त्रिभुज तीन प्रकार के होते है-
(i) समबाहु त्रिभुज (Equilateral Triangle) - एक समबाहु त्रिभुज में तीनों भुजाओं की लंबाई बराबर (Equal) होती है। एक समबाहु त्रिभुज के तीनों कोण 60° के होते है.
(iii) विषमबाहु त्रिभुज (Scalene Triangle) - जिस त्रिभुज की तीनों भुजाएँ अलग-अलग लम्बाई की हों उसे विषमबाहु त्रिभुज कहते हैं।
B. आन्तरिक कोणों की माप के आधार पर (According to Angles)
आन्तरिक कोणों की माप के आधार पर त्रिभुज तीन प्रकार के होते है-
(i) समकोण त्रिभुज (Right-Angled Triangle) - जिस त्रिभुज के प्रत्येक कोण का मान 90 डिग्री से कम होता है उसे न्यूनकोण त्रिभुज कहते हैं।न्यूनकोण त्रिभुज की तीनों भुजाओं का योग 180 डिग्री के बराबर होता हैं।
(ii) न्यूनकोण त्रिभुज (Acute Triangle) - जिस त्रिभुज के तीनों आंतरिक कोण न्यून होते हैं, अर्थात इनका माप 90° से कम होता है। न्यूनकोण त्रिभुज में प्रत्येक आंतरिक कोण 90° से कम यानि 0° से 90° के बिच होता है।
(iii) अधिककोण त्रिभुज (Obtuse Triangle) - जिस त्रिभुज का एक कोण 90° से अधिक हो उस त्रिभुज को अधिककोण त्रिभुज कहते हैं। इस त्रिभुज के प्रत्येक आंतरिक कोणों का योग सदैव 180 डिग्री के बराबर होता हैं।
इस पोस्ट में आपको त्रिभुज के प्रकार (Types of Triangles in Hindi) बताया गया है| आशा करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट्स करके बताये और अपने दोस्तों में यह पोस्ट ज़रूर शेयर करे
types of triangles in hindi
types of triangles in hindi and english
how many types of triangle in hindi
triangle of types
types of triangles by side
tribhuj ke prakar in hindi
tribhuj ke prakar ka chart
tribhuj ke prakar bataiye
tribhuj ke prakar in english
tribhuj ke prakar ka varnan kijiye
tribhuj ke prakar ki ki
tribhuj ke prakar kitne hote hain
tribhuj ke prakar aur sutra
kono ke aadhar par tribhuj ke prakar
kon ke aadhar par tribhuj ke prakar
bhuja ke aadhar par tribhuj ke prakar
bhugaon ke aadhar par tribhuj ke prakar
tribhuj kise kahate hain tribhuj ke prakar