Showing posts with label Physics. Show all posts
Showing posts with label Physics. Show all posts

प्रकाश वर्ष (Light Year) की परिभाषा

प्रकाश वर्ष की परिभाषा क्या है?

प्रकाश वर्ष किसे कहते है?

प्रकाश वर्ष क्या है?


#1

प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाशवर्ष कहा जाता है। यह लम्बी दूरी का मात्रक है। जो प्रव (ly) द्वारा चिन्हित करा जाता है।


#2

प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में निर्वात में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष कहते हैं। यह लगभग 95 खरब (9.5 ट्रिलियन) किलोमीटर की होती है।

कुचालक (Insulator) की परिभाषा

कुचालक क्या होता है?

अथवा

कुचालक का क्या तात्पर्य हैं?

अथवा

कुचालक किसे कहते हैं?


#1

ऐसे पदार्थ जिनमें से इलेक्ट्रॉन्स या करंट प्रवाह नहीं हो सकते। या यूं कहें कि जिन पदार्थों में से हम बिजली को नहीं लेकर जा सकते ऐसे पदार्थों को कुचालक कहते हैं. इनकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक होती है जिसके कारण इनमें से करंट प्रवाह नहीं हो सकता। इनकी चालकता ना के बराबर होती है।


#2

वे सभी पदार्थ जो अपने अन्‍दर से आवेश का प्रवाह नही होने देते है कुचालक कहलाते है. जैसे सूखी लकडी, आसुत जल, कॉंच, एबोनाइट, रेशम चीनी, मिट्टी अधिकांश अधातुऍं।

अर्धचालक (Semiconductor) की परिभाषा

अर्धचालक किसे कहते हैं?

अथवा

अर्धचालक की परिभाषा क्या है?

कुछ ऐसे पदार्थ भी होते है जो सामान्‍य परिस्थितियों में आवेश प्रवाहित नही करते लेकिन कुछ बिशेष परिस्थितियेां में जैसे उच्‍चताप अथवा अशुद्धियॅॅाॅ मिलाने पर चालक की तरह व्‍यवहार दर्शाते है तथा आवेश को प्रवाहित करने लगते है ऐसे पदार्थों को अर्धचालक कहते है। जैसे सिलिकान जर्मेनियम कार्बन व सेलेनियम आदि.

अतिचालक (Superconductor) की परिभाषा

अतिचालक की परिभाषा क्या है?

या

अतिचालक किसे कहते है?

या

अतिचालकता से क्या तात्पर्य है?


#1

अतिचालक वे पदार्थ होते है जो निम्‍न ताप पर अधिक चालक हो जाते है निम्‍न ताप पर इनका वैद्युत प्रतिरोध बि‍ल्‍कुल न के बराबर हो जाता है और ये बिना किसी ऊर्जा का ह्रास के विद्युत का प्रवाह करने लगते है।


#2

अतिचालक (Superconductor) वह पदार्थ होता है जो विद्युत प्रवाह में कोई भी प्रतिरोध (Resistance) नहीं दिखाता है. आमतौर पर हर चालक पदार्थ विद्युत प्रवाह में कुछ न कुछ प्रतिरोध जरूर दिखाता है, लेकिन चालक की वह स्थिति जहां यह प्रतिरोध शून्य हो जाए सामान्य परिस्थितियों में नहीं होता था.18-Oct-2020