कुचालक (Insulator) की परिभाषा

कुचालक क्या होता है?

अथवा

कुचालक का क्या तात्पर्य हैं?

अथवा

कुचालक किसे कहते हैं?


#1

ऐसे पदार्थ जिनमें से इलेक्ट्रॉन्स या करंट प्रवाह नहीं हो सकते। या यूं कहें कि जिन पदार्थों में से हम बिजली को नहीं लेकर जा सकते ऐसे पदार्थों को कुचालक कहते हैं. इनकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक होती है जिसके कारण इनमें से करंट प्रवाह नहीं हो सकता। इनकी चालकता ना के बराबर होती है।


#2

वे सभी पदार्थ जो अपने अन्‍दर से आवेश का प्रवाह नही होने देते है कुचालक कहलाते है. जैसे सूखी लकडी, आसुत जल, कॉंच, एबोनाइट, रेशम चीनी, मिट्टी अधिकांश अधातुऍं।

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -