अतिचालक (Superconductor) की परिभाषा

अतिचालक की परिभाषा क्या है?

या

अतिचालक किसे कहते है?

या

अतिचालकता से क्या तात्पर्य है?


#1

अतिचालक वे पदार्थ होते है जो निम्‍न ताप पर अधिक चालक हो जाते है निम्‍न ताप पर इनका वैद्युत प्रतिरोध बि‍ल्‍कुल न के बराबर हो जाता है और ये बिना किसी ऊर्जा का ह्रास के विद्युत का प्रवाह करने लगते है।


#2

अतिचालक (Superconductor) वह पदार्थ होता है जो विद्युत प्रवाह में कोई भी प्रतिरोध (Resistance) नहीं दिखाता है. आमतौर पर हर चालक पदार्थ विद्युत प्रवाह में कुछ न कुछ प्रतिरोध जरूर दिखाता है, लेकिन चालक की वह स्थिति जहां यह प्रतिरोध शून्य हो जाए सामान्य परिस्थितियों में नहीं होता था.18-Oct-2020

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -