यूरिक अम्ल (uric acid in hindi) - परिभाषा, संरचना, फार्मूला

यूरिक अम्ल क्या है? (What is Uric Acid in Hindi)

"यूरिक अम्ल एक कार्बनिक यौगिक (organic Compounds) है जो कार्बन (c), हाईड्रोजन (h), आक्सीजन (o) और नाईट्रोजन (n) तत्वों से मिलकर बना होता है।"

इसका अणुसूत्र C5H4N4O3 है।

यह एक विषमचक्रीय योगिक (heterocyclic Compound) है, जो कि शरीर को प्रोटीन से एमिनो अम्ल के रूप में प्राप्त होता है।

यूरिक एसिड के गुण (Uric Acid Properties)
नाम (Name) यूरिक अम्ल (Uric Acid)
रंग (Appearance) सफेद क्रिस्टल (White crystals)
रासायनिक सूत्र (Chemical Formula) C5H4N4O3
गलनांक (Melting Point) 300 °C
घनत्व (Density) 1.87 g/cm³
मोलर द्रव्यमान (Molar Mass) 168.1103 g/mol
जल में घुलनशीलता घुलनशील (Soluble in Water)

यूरिक अम्ल की संरचना (Structure of Uric Acid)

फार्मूला- C5H4N4O3

2D संरचना (2D Structure of Uric Acid)

2d structure of uric acid

3D संरंचना (3 D Structure of Uric Acid)

3d structure of uric acid

यूरिक अम्ल किसमें पाया जाता है?

रेड मीट (लाल रंग के मांस), सी फूड, रेड वाइन, दाल, राजमा, मशरूम, गोभी, टमाटर, पालक, मटर, पनीर, भिन्डी, अरबी, चावल आदि के अधिक मात्रा में यूरिक एसिड पाया जाता है।

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -