भूमि सुधार के प्रमुख उपाय (Major Measures of Land Reforms in Hindi)

भूमि सुधार के प्रमुख उपाय लिखिये।(Major Measures of Land Reforms)

नमस्कार दोस्तों, answerduniya.com में आपका स्वागत है। इस लेख में हम प्रमुख भूमि सुधारों के उपाय के बारे में जानने वाले  हैं । चूंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है और कृषि के लिए अच्छी उपजाऊ भूमि की आवश्यकता होती है। एक ही भूमि पर लगातार कृषि करने और उर्वरकों का प्रयोग करने से भूमि अनुपजाऊ होने लगती है जिससे पैदावार घटने लगती  है और कृषकों की आमदनी में कमी आती है। इसके लिए हमें प्रमुख भूमि सुधारों के उपाय को अपनाना चाहिए जिससे फसलों की पैदावार में कमी न हो।

Major Measures of Land Reforms in Hindi



भूमि सुधार के उपाय-

(1) फसलों को हेर-फेर कर बोना या फसल चक्र (Crop rotation) अपनाना जिससे कि भूमि की विभिन्न स्तरों का उपयोग होता रहे तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बनी रहे। 

(2) पशुओं के चरने पर नियंत्रण करना, जिससे भूमि खुली न रह सके। 

(3) बाँध बनाकर बाढ़ तथा जल के बहाव द्वारा होने वाली मृदा की हानि को रोकना। 

(4) ढलान वाली जगहों पर सीढ़ीदार खेतों को बनाना, जिससे जल के बहाव को कम करके, भूमि के कटाव को रोका जा सके। 

(5) पहाड़ी क्षेत्रों में ढलान के विपरीत जुताई करना तथा पौधों को लगाना। 

(6) कृषि योग्य भूमि पर शहरीकरण तथा औद्योगिकीरण को रोकना। 

(7) कीटनाशकों, खरपतवारनाशकों का कम से कम उपयोग करना। 

(8) प्राकृतिक खादों पर निर्भरता को बढ़ाना। 

(9) अपशिष्ट पदार्थों का निपटान- कारखानों एवं शहरों से निकलने वाले विषैले एवं हानिकारक अपशिष्टों को प्रभावशाली ढंग से समाप्त किया जाना चाहिए।\

आज के इस पोस्ट में हमने भूमि सुधार के प्रमुख उपाय (Major Measures of Land Reforms) के बारे में जाना।  विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भूमि सुधार के प्रमुख उपाय के बारे में प्रश्न पूछा जाता है।

उम्मीद करता हूँ कि भूमि सुधार के प्रमुख उपाय का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करें।

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -