बजट और कर से संबंधित अर्थ (Meaning related to budget and tax in Hindi)

बजट और कर से संबंधित अर्थ(Meaning related to budget and tax)

हेलो दोस्तों, आपका answerduniya.com में स्वागत है। बजट और कर अर्थशास्त्र से जुड़े हुए शब्द हैं, जिनसे हर कोई अवगत है। परन्तु बजट और कर केवल इन्हीं शब्दों तक सीमित नहीं है, इनका विशाल अर्थ है। आज के इस लेख में बजट और कर से सम्बंधित महत्वपूर्ण पारिभाषिक शब्दावली के बारे जानने वाले हैं।  बजट और कर से संबंधित अर्थ (Meaning related to budget and tax in Hindi) से जुड़े सवाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहते हैं। 
Meaning related to budget and tax in Hindi

Bajt or Kar se Smbndhit Arth 

1.बजट (Budget)- जाॅनसन के अनुसार- एक राजकीय बजट आने वाले समय प्रायः एक वर्ष में राज्य के अनुमानित आय- व्ययों का विवरण है।

2.केन्द्रीय बजट (Central Budget)- केन्द्रीय बजट को केंद्र सरकार तैयार करती है केन्द्रीय सरकार के द्वारा अनुमानित प्राप्तियों और प्रस्तावित खर्चो तथा भुगतानों का विस्तृत वर्णन करता है।

3.राज्य बजट (State Budget)- राज्य सरकार द्वारा जो बजट तैयार किया जाता है उसे राज्य बजट कहते है।

4.राजस्व बजट (Revenue Budget)- राजस्व बजट में कर राजस्व और गैर-राजस्व प्राप्तियों और इस राजस्व से सम्बन्धित खर्चे आते है राजस्व खाते अन्तर्गत वे मन्दे आते है जिन्हें चुकाना नहीं पड़ता है।

जानें- राष्ट्रीय आय से सम्बंधित अर्थ।

5.पूँजीगत बजट (Capital Budget)- पूँजीगत बजट के अन्तर्गत सरकार की प्राप्तियाँँ और पूँजीगत खर्चे आते है।पूँजीगत प्राप्तियाँँ सरकार की वे प्राप्तियाँँ है जो दायित्व बढ़ाती है। जैसे- बाजार से उधार, विदेशी ऋण आती है।

6.योजना बजट (Plan Budget)योजना बजट एक दस्तावेज है, जो केंद्रीय योजना में सम्मिलित परियोजनाओं कार्यक्रमों और अन्य योजनाओं के लिए बजट संबंधी प्रावधान प्रस्तुत करता है। जैसे- कृषि और उससे सम्बन्धित विवरण प्रस्तुत करता है।

7.मुख्य बजट (Main Budget)- मुख्य बजट सरकार के द्वारा सम्पूर्ण वर्ष के लिए प्रस्तुत अनुमानित प्राप्तियों और खर्च का एक वित्तीय वार्षिक विवरण है।

8.अनुपूरक बजट (Supplementary Budget)- अनुपूरक बजट वह बजट है जो किसी देश की सरकार के द्वारा युद्ध,भूकम्प, बाढ़ जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में संसद में प्रस्तुत किया जाता है।

9.सन्तुलित बजट (Balanced Budget)जब सरकारी राजस्व और खर्चे समान हों, तब उसे सरकारी बजट कहते है।

10.असन्तुलित बजट (Unbalanced Budget)-जब राजस्व की तुलना में खर्चे अधिक या कम होता है, तो उस बजट को असन्तुलित बजट कहते है।

पढ़ें- अर्थशास्त्र की परिभाषा।

11.सार्वजनिक आय(Public Revenue)- सार्वजनिक आय से तात्पर्य, सरकार की उन सभी मौद्रिक प्राप्तियों से है, जो सरकार व्यय के लिए आवश्यक है।

12.कर (Tax)- कर एक ऐसी अनिवार्य भुगतान है, जो आवश्यक रूप से सरकार को उसके बनाए कानूनों के अनुसार दिया जाता है। इसके बदले में किसी सेवा प्राप्ति की आशा नहीं की जा सकती है।

13.प्रगतिशील कर (Progressive Tax)- डाॅॅल्टन के अनुसार- प्रगतिशील करों में करदाता की आय जितनी अधिक होती है, उतने ही अधिक अनुपात में वे कर अदा करते है।

14.प्रतिगामी कर (Regressive Tax)- इस कर में कम आय वाले व्यक्तियों पर कर अधिक दर से लगाया जाता है अधिक आय वालोँ पर कर की दर अपेक्षाकृत कम होती है। इनका वास्तविक भर निर्धन व्यक्तियों पर अधिक तथा धनी व्यक्तियों में कम पड़ता है।

15.प्रत्यक्ष कर (Direct Tax)- प्रत्यक्ष कर वे कर होते है जिनका भुगतान एक बार में कर दिया जाता है तथा वे ही व्यक्ति उनका भुगतान करते है जीन पर वह लगाया जाता अर्थात उनके भर को दूसरों पर टाला नहीं जा सकता है।

16.अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax)- अप्रत्यक्ष कर वे कर होते है जिनका भुगतान दूसरे व्यक्तियों पर टाला जा सकता है अर्थात अप्रत्यक्ष कर का कराघात किसी एक व्यक्ति पर पड़ता है जो कर के मौद्रिक भर को अन्य व्यक्तियों के कन्धे पर टाल देता है। जैसे- बिक्री कर, आयात एवं निर्यात आदि।

17.विशिष्ट कर (Specific Tax )- जब किसी वस्तु पर उसके वजन के अनुसार या उसकी इकाई या आकर के अनुसार कर लगाया जाता है, तब उसे विशिष्ट कर कहते है।

18.मूल्यानुसार कर (Advalorem Tax)- जब किसी वस्तु पर उसके मूल्य के अनुसार कर लिया जाता है, तब उसे मूल्यानुसार कर कहते है।

19.सार्वजनिक ऋण (Public Debt)- प्रो. टेलर के अनुसार- सार्वजनिक ऋण सरकार द्वारा देश के अन्दर तथा विदेशों में बैंकों, व्यावसायिक संस्थओं तथा व्यक्तियों से लिया गया उर्जा है।

20.सार्वजनिक व्यय (Public Expenditure)- सार्वजनिक व्यय से तात्पर्य, उन समस्त व्ययों से है, जिन्हें किसी देश की केन्द्रीय राज्य तथा स्थानीय सरकारें एक वित्तीय वर्ष में अपने प्रशासन, सामाजिक कल्याण, आर्थिक विकास तथा अन्य देशों की सहायता के लिए करते है।

21.विकासात्मक व्यय (Development Expenditure)- विकासात्मक व्यय वह व्यय है जो आर्थिक विकास तथा सामाजिक कल्याण के लिए किया जाता है। इसके अन्तर्गत शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग आदि पर विकास पर खर्चे की जाने वाली धन आती है।

22.गैर- विकासात्मक व्यय (Development Expenditure)- गैर- विकासात्मक व्यय, वह व्यय, है जो सरकार के प्रशासन की सुरक्षा कानून व्यवस्था आदि पर खर्चे किया जाता है। इसके अन्तर्गत कर्मचरियों के वेतन, सेना, पुलिस, जेल आदि पर किया जाने व्यय आता है।

इस लेख में हमने बजट और कर से संबंधित अर्थ (Meaning related to budget and tax in Hindi) के बारे में जाना। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को ध्यान में रखकर यह लेख तैयार किया गया है।

आशा करता हूँ कि बजट और कर से संबंधित अर्थ (Meaning related to budget and tax in Hindi) का यह लेख आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा, अगर आपको यह लेख पसंद आये तो इस लेख को शेयर अवश्य करें।

Subjects -


Active Study Educational WhatsApp Group Link in India

Share -